
दिल्ली पुलिस की उत्तर-पश्चिम जिले की आदर्श नगर थाना टीम ने एक शातिर और आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रोहन (उम्र 26), निवासी टीपीटी सेंटर, आज़ादपुर, के पास से चार चोरी के मोबाइल फोन और एक बटन वाला चाकू बरामद हुआ है।
गश्त के दौरान रेलवे लाइन के पास संदिग्ध हालत में घूमते आरोपी को रोकने पर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने नशे और शराब की लत के चलते आसानी से पैसा कमाने के लिए चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पहले भी लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट जैसे तीन मामलों में संलिप्त रह चुका है। उसकी गिरफ्तारी से चार मोबाइल चोरी के मामलों का खुलासा हो चुका है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य आपराधिक नेटवर्क का भी पता लगाया जा सके।