
नई दिल्ली। द्वारका जिला पुलिस ने ‘नो गन्स, नो गैंग्स’ अभियान के तहत एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी इलाके में झपटमारी और चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। इनके पास से देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, चोरी की स्पोर्ट्स बाइक और एक झपटा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
मुख्य आरोपी जाफर उर्फ साहिल उर्फ सोनू, थाना डाबड़ी का घोषित बदमाश (BC) है और उस पर पहले से 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने पूछताछ में बताया कि वह जेल से छूटने के बाद एक बार फिर साथी किशोर के साथ अपराध की राह पर चल पड़ा था। ये दोनों शातिर बदमाश चोरी की हाई-एंड बाइकों का इस्तेमाल कर तेजी से वारदात को अंजाम देते और फरार हो जाते थे।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना और इलाके में सक्रिय पेट्रोलिंग के जरिए 29 जून की रात इन बदमाशों को मटियाला में धर दबोचा। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उनके पास बाइक के दस्तावेज नहीं मिले, और तलाशी में एक देसी पिस्टल और कारतूस मिला। जांच में बाइक करीब 10 दिन पहले कीर्ति नगर से चोरी की गई थी।
जांच के दौरान दोनों आरोपियों ने हाल ही में एक महिला से पर्स और मोबाइल झपटने की घटना को भी कबूल किया है। किशोर को पुलिस ने दूसरे ठिकाने से गिरफ्तार किया और उसके पास से झपट्टा मोबाइल बरामद किया गया।
इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने क्षेत्र में झपटमारी और अवैध हथियारों से जुड़े कई मामलों का खुलासा किया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है ताकि इनके आपराधिक नेटवर्क की पूरी परतें खोली जा सकें।