नई दिल्ली, 13 सितंबर 2024 – पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गिरफ्तारी 10 सितंबर को वसुंधरा एनक्लेव इलाके में हुई, जहां पुलिस गश्त के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ा गया।
10 सितंबर 2024 को, हैड कांस्टेबल अमरीश और कांस्टेबल सचिन वसुंधरा एनक्लेव इलाके में बढ़ते लूट और चोरी की घटनाओं के चलते गश्त कर रहे थे। जब वे सम्राट अपार्टमेंट के पास पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि एक तेज गति से आती मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग प्लाजा मार्केट, डल्लूपुरा से राम मंदिर, ई-ब्लॉक, न्यू अशोक नगर की ओर जा रहे थे। मोटरसाइकिल पर आगे की नंबर प्लेट नहीं थी, जिसे देखकर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। हालांकि, दोनों ने रुकने के बजाय भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा करके उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उनके पास से तीन मोबाइल फोन और एक बटन वाला अवैध चाकू बरामद किया गया। मोटरसाइकिल नंबर UP14DX8846 को पुलिस ने जांच के बाद पाया कि यह वाहन फरश बाजार पुलिस स्टेशन से चोरी की गई थी। मोबाइल फोन भी लूट की वारदातों से जुड़े पाए गए।
आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।