
नई दिल्ली, 26 फरवरी: कर्नेल सिंह स्टेडियम में खेले गए पर्यावरण कप 2024 के फाइनल में MHA ने रेलवे न्यू XI को 4 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले अंकित सैनी हीरो साबित हुए, जिन्होंने 57 गेंदों पर 92 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
रेलवे न्यू XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 171/9 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी MHA की टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुमित ने भी 37 गेंदों में 56 रन की अहम पारी खेली और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।
रेलवे न्यू XI के गेंदबाजों ने शुरुआत में मुकाबला रोमांचक बना दिया था, लेकिन MHA के बल्लेबाजों ने संयम के साथ खेलते हुए शानदार वापसी की। अंकित सैनी की पारी टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक रही और उनकी बदौलत MHA ने यह यादगार जीत दर्ज की।