
दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले की पलम गांव पुलिस ने सक्रिय चोर संजय (37) को गिरफ्तार किया है, जो श्याम विहार फेज़-2 का रहने वाला है। उसके कब्जे से चोरी की एक बैटरी बरामद हुई है। संजय पहले भी सात मामलों में चोरी और डकैती की वारदातों में शामिल रहा है।
पुलिस टीम ने लगातार गुप्त सूचना, तकनीकी निगरानी और पैट्रोलिंग के जरिये इलाके में सक्रिय अपराधियों पर नजर रखी हुई थी। इसी कड़ी में संजय को पकड़ कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब भी मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि अन्य संदिग्धों का भी पता लगाया जा सके।