दिल्ली के पूर्वी जिले की पांडवगंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से शिकायतकर्ता के छीने गए 500 रुपये भी बरामद कर लिए।
घटना 20 सितंबर 2025 की रात करीब 8:40 बजे की है। शिकायतकर्ता घर लौट रहा था तभी गाज़ीपुर फ्लाईओवर के फर्स्ट कट, टेल्को टी-प्वाइंट के पास दो युवक बाइक पर आए और उससे 1,000 रुपये छीनकर भागने लगे। शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े। आरोपी तो मौके से भाग निकले लेकिन उनकी बाइक वहीं छूट गई। शिकायतकर्ता के बयान पर थाना पांडवगंज इंडस्ट्रियल एरिया में मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO की देखरेख और एसीपी मदनु विहार के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी निगरानी, स्थानीय खुफिया तंत्र, सीसीटीवी फुटेज और ANPR कैमरों के जरिए जांच शुरू की। जांच में पता चला कि अपराध के बाद बाइक छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे। बाइक की रजिस्ट्री खिचड़ीपुर निवासी सागर के नाम पर थी, जिसने बताया कि उसके दोस्त पवन और विनीत बाइक लेकर आनंद विहार गए थे।
सीसीटीवी फुटेज में शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों की पहचान की। इसके बाद फोटो स्थानीय सूत्रों में साझा किए गए और सूचना मिली कि दोनों आरोपी खिचड़ीपुर इलाके में ही मौजूद हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 21 सितंबर को दोनों को पकड़ लिया। उनकी पहचान पवन (23) और विनीत (20), दोनों निवासी खिचड़ीपुर, दिल्ली के रूप में हुई।
विनीत के पास से 500 रुपये की नकदी बरामद की गई। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों पहले भी एक आपराधिक मामले में शामिल रह चुके हैं। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या ये आरोपी अन्य वारदातों में भी शामिल रहे हैं।







