
पूर्वी दिल्ली में अपराध और असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीती रात दिल्ली-नोएडा फ्लाईओवर के नीचे गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके रिक्शे पर रखे बोरे से हरियाणा मार्का देसी शराब की 1000 क्वार्टर बोतलें बरामद हुईं। पकड़ा गया आरोपी किशोर (29) पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी का रहने वाला है और मजदूरी के साथ-साथ अवैध शराब की बिक्री में लिप्त है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत पांडव नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।