
नई दिल्ली: प्रगति मैदान में चल रहा ‘नक्षत्र 2025’ मेला उन लोगों के लिए खास है, जो एस्ट्रोलॉजी, न्यूमैरोलॉजी और आध्यात्मिक ऊर्जा के रहस्यों को समझना चाहते हैं। इस मेले में देशभर से आए लोग टैरो कार्ड, न्यूमैरोलॉजी, वास्तु और हीलिंग से जुड़ी अनोखी जानकारियां ले रहे हैं।
यहां आने वाले लोग फ्री टेस्टिंग के जरिए अपनी नेगेटिव एनर्जी का लाइव टेस्ट करवा सकते हैं और जान सकते हैं कि कैसे सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाया जाए। न्यूमैरोलॉजी और टैरो कार्ड के जरिए भविष्य से जुड़े सवालों के जवाब मिल रहे हैं। इसके अलावा, गोल्डन कार्ड और डार्लिंग कार्ड रीडिंग जैसी अनोखी विधाओं के बारे में भी बताया जा रहा है, जिससे लोग अपने जीवन में नए दृष्टिकोण अपना सकें।
यह मेला सिर्फ देखने के लिए नहीं, बल्कि सीखने और अनुभव करने के लिए भी एक बेहतरीन अवसर है। अगर आप इन रहस्यमयी और रोचक विधाओं को करीब से समझना चाहते हैं, तो जरूर आइए और इस अनोखे मेले का हिस्सा बनिए।