
दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में फुट ओवर ब्रिज पर एक महिला से पर्स लूटकर भाग रहे एक शातिर स्नैचर को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई थाना सुभाष प्लेस की टीम ने की, जब हेड कांस्टेबल सुमित और अजय इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक युवक भाग रहा है और पीछे एक महिला मदद के लिए चिल्ला रही है।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को पीछा कर पकड़ लिया। महिला ने बताया कि उसके हाथ से पर्स छीना गया था। आरोपी की पहचान कपिल (22), निवासी जीपी ब्लॉक, पीतमपुरा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह नशे की लत और आसान पैसे के लालच में स्नैचिंग करता है। वह इससे पहले भी स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट के 12 मामलों में शामिल रह चुका है।
महिला का पर्स जिसमें मेट्रो कार्ड और ₹600 नगद थे, बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब उसके अन्य मामलों में संलिप्तता की भी जांच कर रही है।