नई दिल्ली, 29 अक्टूबर 2025।
दिल्ली पुलिस की ईस्ट डिस्ट्रिक्ट टीम ने एक interstate ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो बस यात्रियों को नशा देकर उनकी कीमती वस्तुएं लूट लेते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आदिल अली और आलोक मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 16 हाई-एंड मोबाइल फोन, एक डेल लैपटॉप, सोने-चांदी के गहने, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और अन्य चोरी के सामान बरामद किए हैं।
मामला थाना पांडव नगर इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहाँ शिकायतकर्ता मोहम्मद उस्मान ने 18 अगस्त 2025 को मोबाइल चोरी की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त की रात करीब एक बजे वह आनंद विहार से मुरादाबाद जाने वाली यूपी रोडवेज बस में सवार हुए थे। रास्ते में एक व्यक्ति ने उनसे दोस्ताना बातचीत की और पानी की बोतल ऑफर की। पानी पीते ही वह बेहोश हो गए। जब होश आया तो वह मुरादाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती थे और उनका मोबाइल, पर्स व ₹8,000 नकद गायब था। बाद में खाते से ₹45,000 की निकासी का भी पता चला।
थाना प्रभारी सत्यप्रकाश और एसीपी मधु विहार तिलक चंद बिष्ट के निर्देशन में गठित टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को शास्त्री नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि वे लंबे समय से आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डों पर सक्रिय थे।
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यात्रियों को नशे से भरे बिस्किट या पानी देकर बेहोश कर देते थे और फिर उनके बैग, मोबाइल, पर्स और गहने लूट लेते थे। इसके बाद वे पीड़ितों के बैंक कार्ड का पिन बदलकर उनके खातों से पैसे निकाल लेते थे। अब तक दोनों ने अलग-अलग राज्यों में ₹10 लाख से अधिक की ठगी की है।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के ठिकाने से 16 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, सोने की बाली, चांदी की चेन, कड़ा, अंगूठी, टॉवर स्पीकर, कई डेबिट-क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और 30 नशीली गोलियों की खाली स्ट्रिप्स बरामद की हैं।
पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धनिया ने बताया कि यह गैंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई वारदातों में शामिल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्रियों को नशा देकर लूटने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अन्य संभावित पीड़ितों की भी पहचान की जा रही है।







