
नई दिल्ली: ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी काउंसिल ऑफ इंडिया (जीटीटीसीआई) ने ब्रुनेई दारुस्सलाम के उच्चायुक्त महामहिम श्री दातो अलैहुद्दीन मोहम्मद ताहा के सम्मान में एक भव्य विदाई ब्रंच का आयोजन किया। यह कार्यक्रम डिप्लोमैटिक एन्क्लेव स्थित जीटीटीसीआई और रेलिगेयर ग्रुप की अध्यक्ष डॉ. रश्मि सलूजा के आवास पर आयोजित हुआ।
इस मौके पर जीटीटीसीआई के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने भारत-ब्रुनेई संबंधों को मजबूत बनाने में उच्चायुक्त के योगदान की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. रश्मि सलूजा ने भारत और ब्रुनेई के बीच आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्राकृतिक संसाधनों में सहयोग की अपार संभावनाओं पर जोर दिया।
समारोह में जॉर्डन, मंगोलिया, नेपाल और सेशेल्स के राजदूतों समेत कई प्रतिष्ठित राजनयिकों ने हिस्सा लिया, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया। जीटीटीसीआई ने इस विदाई को भारत-ब्रुनेई के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रतीक बताया।