नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में बुधवार रात दो अज्ञात युवकों ने एक दुकान के बाहर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटनास्थल से कारतूस का एक खोखा बरामद किया गया है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि भजनपुरा थाने को रात 7:46 बजे घोंडा चौक के पास गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस जब यमुना विहार रोड स्थित दुकान संख्या 186/1 पर पहुंची, तो वहां कारतूस का एक खोखा मिला।
शिकायतकर्ता, 67 वर्षीय जितेंद्र गुप्ता, जो जागृति एन्क्लेव के निवासी हैं और 11 वर्षों से स्विंग मशीन के स्पेयर पार्ट्स का कारोबार कर रहे हैं, ने बताया कि घटना के वक्त वह अपनी पत्नी के साथ दुकान पर मौजूद थे। करीब 7:30 बजे दो युवक दुकान पर आए और स्पेयर पार्ट्स के बारे में पूछताछ करने लगे। इसी दौरान एक युवक दुकान का शटर बंद करने की कोशिश करने लगा। विरोध और अलार्म बजाने पर पड़ोसी दुकानदारों ने हस्तक्षेप किया और शटर खोल दिया।
इसके बाद दोनों बदमाश बाहर निकलते हुए हवाई फायरिंग करने लगे और धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम को बुलाकर सभी जरूरी सुराग जुटाए हैं। इसके अलावा, दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।