
नई दिल्ली: भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल किया। विंडसर प्लेस से जमनगर हाउस तक 3 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में हज़ारों समर्थकों का सैलाब उमड़ा। यह रैली वर्मा के प्रति जनता के गहरे विश्वास और समर्थन का प्रतीक बनी।
नामांकन से पहले वर्मा ने गौरी शंकर मंदिर, कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर और महर्षि वाल्मीकि मंदिर में आशीर्वाद लिया। वाल्मीकि मंदिर में उन्होंने सफाई कर्मियों को अपने हाथों से जूते पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें दिल्ली का सच्चा नायक बताया।
जमनगर हाउस में समर्थकों को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा, “यह यात्रा सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर दिल्लीवासी की है। बदलाव का समय आ चुका है।” उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता उनके झूठे वादों को पहचान चुकी है।
इस भव्य शुरुआत ने यह संकेत दिया है कि वर्मा नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी के गढ़ को चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भाजपा ने इसे अपनी बढ़ती ताकत का सबूत बताया है।