
भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा अगस्त के अंतिम सप्ताह में नशीली दवाओं के उपयोग की रोकथाम, अधिनियम, प्रवर्तन और जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा “नशीली दवाओं के उपयोग और महिलाओं के खिलाफ हिंसा की रोकथाम” विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सिटी के छात्र -छात्राओं की नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है।
भागीदारी जन सहयोग समिति के अध्यक्ष विजय गौड़ आज यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एवं डीन प्रोफ़ेसर वरुण जोशी के साथ गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर महेश वर्मा से मिले और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जा रही रिसर्च पेपर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता एवं यूनिवर्सिटी के छात्र -छात्राओं की नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता की विस्तार से पूरी जानकारी से अवगत कराया। कुलपति महेश वर्मा ने इस रचनात्मक प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रयास जागरूकता का सशक्त माध्यम बनेगा।
आयोजन के इस रचनात्मक प्रयास को दृष्टिगत रखते हुए कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर महेश वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी को कार्यक्रम में प्रमुख भागीदार बनाने पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।
उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय आयोजन में दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स शाखा को भागीदारी जन सहयोग समिति के साथ आयोजक एवं दिल्ली लीगल सर्विसेज अथॉरिटी एवं नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को प्रमुख भागीदार के रूप में आमंत्रित किया गया है।