
नई दिल्ली (19 जनवरी 2025): भारत मंडपम, प्रगति मैदान में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 ने दूसरे दिन जबरदस्त उत्साह देखा। 22 ब्रांड्स ने 56 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए, जिनमें सुपर बाइक, इलेक्ट्रिक वाहनों से लेकर अत्याधुनिक बस और एंबुलेंस शामिल थे। यशोभूमि, द्वारका में भी 5 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए।
बीएमडब्ल्यू इंडिया ने MINI Cooper S John Cooper Works Pack और BMW X3 जैसे लक्जरी मॉडल लॉन्च किए, जबकि MG मोटर इंडिया ने MG Majestor और IM6 सहित 9 उन्नत मॉडल पेश किए। वावे मोबिलिटी ने भारत की पहली सोलर कार ‘Eva’ लॉन्च कर पर्यावरण-अनुकूल तकनीक को बढ़ावा दिया। सारला एविएशन ने देश की पहली फ्लाइंग टैक्सी ‘Shunya’ पेश की।

इस आयोजन में विनफास्ट ऑटो इंडिया, ओमेगा सेकी, और जेडब्ल्यू इलेक्ट्रिक ने भी अपनी नवीनतम तकनीक और इलेक्ट्रिक वाहन रेंज पेश की। 200,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस एक्सपो में 1,500 से अधिक एग्जिबिटर्स और 5 लाख से अधिक विजिटर्स शामिल हुए।
ईईपीसी इंडिया और विभिन्न उद्योग संगठनों के सहयोग से आयोजित यह एक्सपो भारत के ऑटोमोबाइल और मोबिलिटी सेक्टर की ताकत को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित कर रहा है। नई तकनीक और सतत विकास पर केंद्रित यह आयोजन उद्योग के लिए नए अवसर प्रदान कर रहा है।