
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में पहली बार दिल्ली अक्षरधाम ने भव्य शिविर की शुरुआत की है। यह शिविर न केवल आध्यात्मिकता का प्रतीक है, बल्कि समाज में नशामुक्ति और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम भी है।
शिविर का उद्घाटन वैदिक रीति-रिवाजों के साथ गंगा पूजन और मंत्रोच्चार के बीच किया गया। पूज्य मुनिवत्सल दास स्वामी ने बताया कि इस शिविर के प्रेरणास्रोत परम पूज्य महंत स्वामी महाराज हैं। शिविर में नशामुक्ति अभियान, पारिवारिक मूल्यों पर प्रदर्शनी, वैदिक साहित्य के अध्ययन के लिए विशेष कॉन्फ्रेंस हॉल, और यज्ञशाला में वैश्विक शांति के लिए दैनिक अनुष्ठान शामिल हैं।

सेक्टर 6, बजरंग दास मार्ग पर स्थित यह शिविर अपने कलात्मक महाद्वार और अनुशासन के लिए विशिष्ट है। यह प्रयास महाकुंभ मेले की गरिमा बढ़ाने के साथ ही समाज में सेवा और आध्यात्मिक चेतना का संदेश दे रहा है।