
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत दो कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मुकरबा चौक इलाके में हुई, जहां पुलिस टीम और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान एक वांछित आरोपी विशाल उर्फ बादल को गोली लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अमित उर्फ कन्हैया को मौके पर ही दबोच लिया गया।
विशाल उर्फ बादल अशोक विहार में हुई डकैती और हत्या के मामले में वांछित था, जबकि अमित कुख्यात जीतेंद्र गोगी गैंग का सक्रिय सदस्य है और पहले भी कई संगीन वारदातों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध हथियार, दो जिंदा कारतूस, एक खाली खोल और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।
यह पूरी कार्रवाई नॉर्थ-वेस्ट जिले की एएटीएस टीम ने की, जिसका नेतृत्व एसआई रवि सैनी ने किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों अपराधी निरंकारी भवन के पास मिलने वाले हैं। टीम ने मौके पर जाल बिछाया, लेकिन जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में विशाल के पैर में गोली लगी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जांच में पता चला कि विशाल पर दिल्ली और यूपी में चोरी के कई मामले दर्ज हैं, वहीं अमित पर एसपी बादली और मुखर्जी नगर थाने में हत्या के प्रयास और लूट के केस दर्ज हैं। इसके अलावा, गिरफ्तार आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई स्कूटी भी चोरी की निकली। फिलहाल पुलिस इनके अन्य आपराधिक कनेक्शनों की जांच कर रही है।