
दिल्ली के द्वारका जिले के मोहन गार्डन थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ₹18,000 नकद, आयरन कटर, वेल्डिंग मशीन, कूलर की मोटर और कॉपर वायर समेत चोरी का सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तारी से पांच चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और गुप्त सूचना के आधार पर 21 वर्षीय आज़ाद अली और 23 वर्षीय मोहम्मद रहीम को दबोच लिया। आज़ाद अली पहले भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है, जबकि रहीम का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी दिल्ली में लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच चल रही है।