
नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में पांच हज़ार से अधिक लोगों ने सहभागिता कर योग का अभ्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आचार्य डॉ. विक्रमादित्य ने ‘योग के द्वारा विश्व शांति’ विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि जब तक मन शांत नहीं होगा, तब तक विश्व में स्थायी शांति संभव नहीं। उन्होंने योग और मैडिटेशन को आंतरिक शांति का सर्वोत्तम मार्ग बताया।
उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर ही नहीं, बल्कि मन, इंद्रियों, बुद्धि और भावनाओं को भी संतुलित करता है। उपस्थित जनसमूह को उन्होंने प्रायोगिक योगाभ्यास भी करवाया।
मुख्य अतिथि जस्टिस सुधीर अग्रवाल ने योग को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य का आधार बताया और कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही राष्ट्र की समृद्धि का स्तंभ बन सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने योग को मानवता के लिए सर्वश्रेष्ठ उपहार करार दिया और बताया कि योग न केवल सोच बदलता है बल्कि व्यक्ति के संपूर्ण विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है।
मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने ‘नमामि यमुना’ प्रोजेक्ट के माध्यम से यमुना नदी की स्वच्छता के लिए सबको संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर विधायक ओमप्रकाश शर्मा, डॉ. अनिल गोयल, जितेंद्र महाजन, पार्षद संदीप कपूर, डॉ. वी. के. मोगा, पूर्व विधायक नितिन त्यागी समेत अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल योग की महत्ता को रेखांकित किया बल्कि इसे जन-जन तक पहुंचाने के अभियान को भी नई ऊर्जा दी।