
दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने नशा उन्मूलन अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस (26 जून) पर भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाए। अभियान के तहत एफएम चैनलों पर जिंगल्स, ऑडियो-विजुअल माध्यमों, 64 चिन्हित स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों और सिनेमा हॉल में जागरूकता संदेशों के जरिए जनता तक संदेश पहुँचाया जाएगा।
जिलों में रनों का आयोजन, NSS और NCC छात्रों की भागीदारी, और स्कूल-कॉलेजों में पोस्टर व पैंफलेट वितरण जैसी गतिविधियों के ज़रिए युवाओं को भी अभियान से जोड़ा जाएगा। मंत्री ने नशा पीड़ितों को कौशल प्रशिक्षण व पुनर्वास सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही, जिससे वे स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें। विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर दिल्ली को नशामुक्त बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।