
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजींदर सिंह सिरसा ने आज राजौरी गार्डन स्थित एसकेवी स्कूल में छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ के अंतर्गत आयोजित किया गया।
मंत्री सिरसा ने इसे सिर्फ एक पौधारोपण नहीं, बल्कि मां के प्रति भावनात्मक श्रद्धांजलि और दिल्ली को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक संकल्प बताया। इस मौके पर छात्रों ने पर्यावरण पर आधारित कविताएं और संदेश प्रस्तुत किए, जिन्हें खूब सराहना मिली।
दिल्ली सरकार ने स्कूलों के इको क्लब को अब ‘मिशन LiFE’ क्लब के रूप में सक्रिय किया है, जो ऊर्जा संरक्षण, प्लास्टिक कम करने और सतत जीवनशैली को बढ़ावा देने जैसे अभियानों में जुटे हैं।
मंत्री ने छात्रों को “दिल्ली के ग्रीन एंबेसडर” बताया और कहा कि राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने में युवाओं की भागीदारी सबसे अहम होगी।