
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (इंटर स्टेट सेल) ने हत्या की कोशिश के सनसनीखेज मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए महज 24 घंटे के भीतर दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ गौरव उर्फ गोरी (24) और अखिल उर्फ नोनू (24) के रूप में हुई है। दोनों पर राज पार्क इलाके में दो भाइयों पर जानलेवा हमला करने का आरोप है।
यह वारदात 29 और 30 जून की दरम्यानी रात को बाहरी दिल्ली के राज पार्क थाना क्षेत्र में घटी थी, जब तीन हमलावरों ने मिलकर दो सगे भाइयों, सौरव और गौरव, पर बेरहमी से हमला किया। एक हमलावर के पास चाकू था, जिससे पीड़ितों पर कई वार किए गए और गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वारदात के तुरंत बाद आरोपी फरार हो गए। पीड़ित गौरव के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर सतेन्द्र पूनिया के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की इंटर स्टेट सेल को सौंपा गया। टीम ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर 30 जून को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी आकाश को नांगली सकरवाती इलाके से और अखिल को रोहिणी के सूर्य एन्क्लेव से दबोचा गया।
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी साहिल उर्फ मॉन्टी के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम दिया था। हमले के बाद तीनों अलग-अलग जगहों पर छिप गए थे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें।
गिरफ्तार आरोपी आकाश मंगोलपुरी का रहने वाला है और 9वीं तक पढ़ा हुआ है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड ज्यादा नहीं है, लेकिन हाल ही में वह अपराधियों के एक गिरोह के संपर्क में आया और वारदात में शामिल हो गया। वहीं, अखिल उर्फ नोनू सूर्य एन्क्लेव, रोहिणी का रहने वाला है और 9वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसके खिलाफ पहले से ही कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, आर्म्स एक्ट और चोरी जैसे अपराध शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच की इस तेज़ कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि दिल्ली पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में कितनी मुस्तैद है। फिलहाल पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।