
नई दिल्ली, 22 फरवरी 2024 – दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह और सांसद कमलजीत सहरावत ने जाफरपुर कलां स्थित राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में कई कमियां पाई गईं, जिन्हें तीन महीने के भीतर सुधारने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने नए ब्लॉक के निर्माण कार्य में तेजी लाने पर भी जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों और ओपीडी में मरीजों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज और बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के आदेश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार के लिए स्वास्थ्य प्राथमिकता का क्षेत्र है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पताल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी न हो।
सांसद कमलजीत सहरावत ने अस्पताल के लिए अपनी निधि से जल्द एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों के साथ चर्चा कर सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।