
दिल्ली की अपराध शाखा ने एक साल से फरार चल रहे एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बलात्कार पीड़िता को धमकाने के गंभीर मामले में वांछित था। आरोपी विनीत कुमार को द्वारका साउथ थाने में दर्ज केस संख्या 314/2020 में पीओ (Proclaimed Offender) घोषित किया गया था। आरोपी ने पीड़िता को मोबाइल फोन के जरिए धमकाया था, जिसे बाद में बरामद भी कर लिया गया। एफएसएल रिपोर्ट में उसकी आवाज की पुष्टि भी हो चुकी है।
गुप्त सूचना के आधार पर, क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुग्राम स्थित रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट से विनीत कुमार को धर दबोचा। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी पहले भी दिल्ली के लक्ष्मी नगर और सिविल लाइंस में दर्ज अन्य गंभीर मामलों में शामिल रहा है।
पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी को 2020 में मोहित गोयल और सुमित यादव ने एक सिम कार्ड और मोबाइल फोन देकर पीड़िता को धमकाने के निर्देश दिए थे। आरोपी ने खुद को विकास मित्तल का आदमी बताते हुए पीड़िता को केस वापस लेने के लिए मजबूर किया।
क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई ने एक बार फिर दिखा दिया है कि कानून से बच पाना नामुमकिन है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।