
नई दिल्ली। भारत नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर इलाके में वाहन चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। पकड़ा गया आरोपी, सुमित उर्फ कांछे (30) वज़ीरपुर निवासी, नशे का आदी है और तेज़ी से पैसे कमाने के चक्कर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चोरी की ई-रिक्शा बरामद की है, जिसकी शिकायत 2 जुलाई को भारत नगर थाने में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस टीम गश्त के दौरान जब सुमित को संदिग्ध हालात में एक ई-रिक्शा चलाते देखा, तो तुरंत उसे रोका और जांच की। जांच में पता चला कि यह ई-रिक्शा चोरी की गई थी। गहन पूछताछ में आरोपी ने सात अन्य चोरी की वारदातों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार, सुमित पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है और एक आदतन अपराधी है। मामले की जांच जारी है ताकि उसके आपराधिक नेटवर्क की पूरी तस्वीर सामने लाई जा सके और चोरी का बाकी सामान भी बरामद किया जा सके।