
नई दिल्ली में मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का आधिकारिक लोगो और मैस्कॉट जारी किया। इस मौके पर “100 डेज टू गो” काउंटडाउन की भी शुरुआत की गई। कार्यक्रम में सांसद और ब्रांड एंबेसडर कंगना रनौत, दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशिष सूद, पैरा ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र झाझरिया और खेल मंत्रालय के सचिव हरि रंजन राव समेत कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
सीएम रेखा गुप्ता ने सभी पैरा खिलाड़ियों और उनके कोचों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह दिल्ली के लिए ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि पहली बार राजधानी इस विश्वस्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही है। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक देशों के 2500 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारतीय पैरा एथलीट्स इस बार पेरिस गेम्स से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में खेलों और विशेषकर पैरा स्पोर्ट्स में आए बदलाव की सराहना की और कहा कि अब दिव्यांग खिलाड़ियों को समाज में सम्मान की नई पहचान मिली है।