
दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस ने बाइक चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दीपक, उम्र 29 वर्ष, घिटोरनी गांव का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के बाद तीन चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं।
20 जून को सरिता विहार निवासी नानुकी ने अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी होने की शिकायत दी थी। बाइक घिटोरनी स्थित तुषार मेडिकल स्टोर के पास से चोरी हुई थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बाइक के साथ नजर आया। स्थानीय जानकारी और गुप्त सूचना के आधार पर 25 जून को उसे गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने दो और बाइक चोरी की वारदात कबूल की, जो वसंत कुंज नॉर्थ थाना क्षेत्र से चोरी की गई थीं। पुलिस ने दोनों बाइकें भी बरामद कर ली हैं। फिलहाल आगे की जांच जारी है।