नई दिल्ली, 21 सितम्बर 2025
पूर्वी दिल्ली के शकरपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में आगे किसी बड़ी वारदात की आशंका भी टल गई। गिरफ्तार आरोपियों से लूट की रकम में से 3,000 रुपये बरामद किए गए हैं।
घटना 18 सितम्बर की है, जब शकरपुर इलाके से पीसीआर कॉल मिली। कॉलर मुरारी ने बताया कि वह अपने चाचा धर्मेश्वर यादव के साथ खाना खाने जा रहे थे, तभी रास्ते में दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और जबरन 5,000 रुपये लूटकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
एसआई निखलेश, एसआई विशाल, एचसी अरुण और एचसी राहुल तलियन की विशेष टीम गठित की गई, जिसने स्थानीय इंटेलिजेंस के आधार पर यमुना खादर इलाके में दबिश दी। यहां से दोनों आरोपियों — गुलफाम उर्फ़ हीरू (24) और गुलशन कुमार उर्फ़ काना (22) को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूटे गए पैसों में से 3,000 रुपये बरामद किए गए।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी मजदूरी करते हैं और शिक्षा में भी 9वीं–10वीं से ज्यादा नहीं पढ़ पाए। हालांकि, इनके खिलाफ पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं वे किसी बड़े गिरोह से तो जुड़े नहीं हैं।
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अभिषेक धनिया ने बताया कि इलाके में गश्त और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों की साजिश को नाकाम किया है और आगे भी अपराध रोकथाम के लिए ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।






