दिल्ली, 13 नवंबर 2024: दिल्ली के शकरपुर में पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुबह 4:25 बजे शकरपुर के जी-ब्लॉक पार्क से 22 पेटी (1100 क्वार्टर) हरियाणा में बिक्री के लिए बनी अवैध शराब (सौकीन संत्रा ब्रांड) बरामद की। आरोपी तुषार, जो पहले भी आबकारी अधिनियम के तहत एक मामले में शामिल रह चुका है, पार्क में शराब की डिलीवरी के लिए इंतजार कर रहा था। पुलिस ने तुषार के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
WSCC और MS टॉक्स ने आयोजित किया ग्लोबल सिख लेखक और बिजनेस अवार्ड्स 2024
नई दिल्ली।वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) ने MS टॉक्स के सहयोग से दिल्ली के प्रतिष्ठित बेल-ला मोंडे होटल में ग्लोबल सिख लेखक और बिजनेस अवार्ड्स 2024 (GSABA) के दूसरे…