ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। विश्वविद्यालय के शारदा स्कूल ऑफ़ मीडिया, फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट की डीन प्रो. (डॉ.) ऋतु सूद को मीडिया और समाज में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘कलम के सिपाही अवॉर्ड’ से नवाज़ा गया। यह सम्मान उन्हें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक विशेष समारोह में प्रदान किया।
इस अवसर पर न्यूज़पेपर असोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NAI) द्वारा उनके नामांकन का उल्लेख भी हुआ, जिसने इस सम्मान की गरिमा को और बढ़ा दिया। यह नामांकन स्वयं इस बात का प्रमाण है कि प्रो. (डॉ.) सूद के योगदान को न केवल शैक्षणिक जगत, बल्कि मीडिया और फिल्म उद्योग में भी राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है।
प्रो. सूद का करियर बहुआयामी रहा है। एक शिक्षिका, शोधकर्ता और प्रशासक के रूप में उन्होंने शारदा यूनिवर्सिटी में मीडिया शिक्षा को नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में शारदा स्कूल ऑफ़ मीडिया, फ़िल्म एंड एंटरटेनमेंट ने इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग, वर्कशॉप्स, सेमिनार और सम्मेलनों का सफल आयोजन कर छात्रों को व्यावहारिक अनुभव से जोड़ने का काम किया है।
शिक्षण और शोध कार्य से परे, प्रो. सूद एक प्रतिभाशाली फिल्ममेकर भी हैं। वे लंबे समय तक जापान के प्रतिष्ठित पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग नेटवर्क NHK से जुड़ी रहीं, जहाँ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह अनुभव उन्हें एक वैश्विक दृष्टिकोण देता है, जिसे वे अपने विद्यार्थियों के साथ साझा करती हैं। उनके मार्गदर्शन में छात्रों को पत्रकारिता और फिल्म निर्माण की गहराई से समझ मिलती है और वे इंटर्नशिप, इंडस्ट्री विज़िट्स और लाइव प्रोजेक्ट्स के ज़रिए व्यावहारिक ज्ञान भी प्राप्त करते हैं।
पुरस्कार ग्रहण करते समय प्रो. (डॉ.) ऋतु सूद ने कहा कि यह सम्मान केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि शारदा यूनिवर्सिटी और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को मीडिया और फिल्म की दुनिया में अवसर दिलाना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाना ही उनका सबसे बड़ा लक्ष्य है।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने भी उनके कार्यों की सराहना की। न्यूज़पेपर असोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रो. (डॉ.) सूद का चयन इस पुरस्कार के लिए उनके सशक्त नेतृत्व, शैक्षणिक उपलब्धियों और रचनात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए किया गया है।







