नई दिल्ली l बुधवार को शाहदरा जिले के 19 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है एक साथ इतने पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करना सवाल खड़ा करता है जबकि पुलिस इसके लिए कारण इन पुलिसकर्मियों का अपना काम सही से ना करना बताया जा रहा है। इन लाइन हाजिर उन्नीस पुलिसकर्मियों में आनंद विहार थाने से दो, जगतपुरी से चार, एमएस पार्क से तीन,शाहदरा से तीन, सीमापुरी से पांच व विवेक विहार से दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। बुधवार को इन सभी पुलिसकर्मियों को दूसरे थानों में स्थानान्तरित कर दिया गया। इनमें एएसआई, हेडकांस्टेबल व कांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि यह कार्रवाई इन पुलिसकर्मियों द्वारा उनके क्षेत्र में उन्हें दिए गए कार्यों में ठीक प्रदर्शन न कर पाने की वजह से किया गया है। कार्रवाई से पहले उन्हें अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था लेकिन उनके प्रदर्शन में किसी तरह का सुधार नहीं देखा गया।
WSCC और MS टॉक्स ने आयोजित किया ग्लोबल सिख लेखक और बिजनेस अवार्ड्स 2024
नई दिल्ली।वर्ल्ड सिख चैंबर ऑफ कॉमर्स (WSCC) ने MS टॉक्स के सहयोग से दिल्ली के प्रतिष्ठित बेल-ला मोंडे होटल में ग्लोबल सिख लेखक और बिजनेस अवार्ड्स 2024 (GSABA) के दूसरे…