
दिल्ली के जगतपुरी इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को शाहदरा पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस ने उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और 3,500 रुपये बरामद किए हैं।
घटना 21 मार्च 2025 की रात करीब 8:45 बजे की है, जब एक महिला अपने घर लौट रही थी। जैसे ही उसने अपने पति को फोन करने के लिए मोबाइल निकाला, दो अज्ञात युवक आए और झपट्टा मारकर फोन छीनकर फरार हो गए। फोन के कवर में 10,000 रुपये नकद भी रखे थे। पीड़िता की शिकायत पर जगतपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू हुई।
पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की मदद से एक आरोपी की पहचान मोहम्मद जफर उर्फ लड्डू (27) के रूप में की। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी राहुल सिंह (26) का नाम भी उगल दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल और नकदी बरामद कर ली।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई से इलाके में राहत महसूस की जा रही है।