नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। शाहदरा जिले की एएटीएस (Anti Auto Theft Squad) टीम ने एक कुख्यात वाहन चोर को गिरफ्तार कर अंतर-जिला वाहन चोरी गैंग का पर्दाफाश किया है। आरोपी के कब्जे से चार चोरी की दोपहिया वाहन बरामद की गई हैं और चार मामलों का खुलासा हुआ है। पकड़ा गया आरोपी 18 आपराधिक मामलों में पहले से शामिल रह चुका है और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी करता था।
हाल के दिनों में शाहदरा जिले में लगातार दोपहिया वाहन चोरी की वारदातें बढ़ रही थीं। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए एएटीएस टीम को इलाके में चोरी की घटनाओं की जांच करने और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर अपराधियों की पहचान करने के निर्देश दिए गए। एसीपी ऑपरेशन्स शाहदरा श्री मोहिंदर सिंह के पर्यवेक्षण में एसआई विक्रांत चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की गई, जिसमें हेड कांस्टेबल अनुज, उमेश, कृष्णपाल, कांस्टेबल क्लेवर और अजय शामिल थे।
13 अक्टूबर को टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल पर एमसीडी पार्किंग, सीबीडी ग्राउंड (क्रॉस रिवर मॉल के पास) के इलाके में आने वाला है। टीम ने तत्काल घेराबंदी की और संदिग्ध व्यक्ति को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी की पहचान धर्मवीर उर्फ पुड्डी उर्फ रवि उर्फ अभिषेक (30 वर्ष), निवासी जगतपुरी, मांडोली रोड, मानसरोवर पार्क, शाहदरा के रूप में हुई। उसके पास से एक चोरी की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (DL 5S BQ 6511) बरामद हुई, जो मानसरोवर पार्क थाने से चोरी की गई थी।
गहन पूछताछ और जांच के बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तीन और चोरी की दोपहिया वाहन बरामद कीं — होंडा एक्टिवा(DL5SCV7203), हीरो स्प्लेंडर (DL5SCJ2883) और टीवीएस ज्यूपिटर (DL5SDC0303)। ये वाहन हरि विहार, सीमापुरी और नंद नगरी थाना क्षेत्रों से चोरी हुए थे।
पूछताछ में धर्मवीर ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी करता था। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है। धर्मवीर ने खुलासा किया कि वह चोरी की मोटरसाइकिलें कम दामों पर एक शख्स गगन को बेचता था, जो गोकुलपुरी इलाके में रहता है। गगन लूनी गोल चक्कर के पास चोरी के वाहन लेने आता था और धर्मवीर उस पैसे से नशे का सामान खरीदता था।
आरोपी की आपराधिक पृष्ठभूमि बेहद गंभीर है। वह अब तक चोरी, झपटमारी और एनडीपीएस एक्ट सहित 18 मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस अब उसके अन्य साथियों और चोरी के नेटवर्क की तलाश में जुटी है।
शाहदरा जिला पुलिस के उपायुक्त प्रशांत गौतम, आईपीएस ने बताया कि यह गिरफ्तारी एएटीएस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर अभियान चला रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।







