
दिल्ली के विवेक विहार इलाके में शाहदरा पुलिस ने अवैध शराब के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ज्वाला नगर में छापेमारी की, जहां एक महिला और एक पुरुष स्कूटी की डिग्गी व घर की सीढ़ियों पर रखी अवैध शराब बेच रहे थे। जांच के दौरान स्कूटी से 30 क्वार्टर और घर की सीढ़ियों से 14 कार्टन शराब बरामद हुई। कुल 830 क्वार्टर (केवल हरियाणा में बिक्री के लिए) जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपियों, प्रीति (32) और असलम (47), को गिरफ्तार कर लिया। प्रीति पहले भी शराब तस्करी के मामले में शामिल रही है, जबकि असलम का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला। पुलिस ने स्कूटी भी जब्त कर ली और आरोपियों के खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।