
दिल्ली पुलिस ने शाहदरा में वाहन चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को 17 फरवरी 2025 को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें शिकायतकर्ता अतुल शर्मा ने बताया कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें पकड़कर पिटाई कर दी। सूचना पर शाहदरा थाने के एसआई नरेश और उनकी टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनुराग (26) निवासी वेस्ट गोरख पार्क और अरबाज उर्फ फरीदीन उर्फ शूटर उर्फ बन्ना उर्फ बब्लू (21) निवासी मस्जिद वाली गली, वेलकम, के रूप में हुई है। जांच के दौरान पता चला कि इनके पास से बरामद अपाचे आरटीआर बाइक (नंबर DL5SAY 2353) वेलकम थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
गिरफ्तार अरबाज पहले भी कई मामलों में संलिप्त रहा है, जिसमें लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज केस शामिल हैं। वहीं, अनुराग पर भी वाहन चोरी और स्नैचिंग के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनके अन्य आपराधिक कनेक्शन की भी जांच कर रही है।