
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की ER-II टीम ने हत्या के प्रयास के एक मामले में फरार घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गौरव शेरावत, जो शाहदरा पुलिस थाने में दर्ज एक गंभीर मामले में वांछित था, लंबे समय से छिपकर रह रहा था। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे शाहदरा के राम नगर इलाके से धर दबोचा।
मामला 24 फरवरी 2024 का है, जब पीड़ित जतिन कुमार पर लोधी रोड, शाहदरा में खाना खाते समय हमला हुआ था। आरोप है कि गौरव शेरावत और उसके भाई रुपिन शेरावत ने मिलकर जतिन पर हमला किया, जिसमें गौरव ने बेसबॉल बैट से उसके सिर पर वार किया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पहले ही रुपिन को गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि गौरव फरार था। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।
पुलिस की टीम ने उसकी तलाश में जमीनी स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाई और स्थानीय मुखबिरों की मदद ली। इंस्पेक्टर उमेश सती के नेतृत्व में एसआई राहुल, एचसी विकास, एचसी भूपेंद्र, एचसी संदीप, महिला कांस्टेबल ममतेश और निधि की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
36 वर्षीय गौरव शेरावत, जो दिल्ली-एनसीआर में ट्रांसपोर्ट का काम करता है, पहले भी छेड़छाड़ और मारपीट के दो मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने उसे BNSS की धारा 35.1(D) के तहत गिरफ्तार किया है।