
नई दिल्ली:
नई दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता प्रवेश वर्मा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गरीबों के हक पर डाका डालने और उनकी मेहनत की कमाई का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। वर्मा ने कहा कि दिल्ली अर्बन शेल्टर इम्प्रूवमेंट बोर्ड (DUSIB) ने 2013 में झुग्गीवासियों को स्थायी घर देने का वादा कर उनसे हजारों रुपये जमा किए थे। कई गरीब परिवारों ने ₹70,000 से ₹1,50,000 तक जमा किए, लेकिन 12 साल बीतने के बावजूद उन्हें उनका हक नहीं मिला।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल में झुग्गीवासियों के लिए घर बनाने की योजना शुरू हुई थी। बापरौला और सावदा घेवड़ा जैसे इलाकों में घर तैयार हुए थे। लेकिन केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद इन घरों के आवंटन की प्रक्रिया को रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने गरीबों के हितों को दरकिनार करते हुए अपनी प्राथमिकताओं को महत्व दिया।
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में 8,000 से अधिक मकान बनकर तैयार हैं, लेकिन इन्हें जरूरतमंदों को देने की बजाय केजरीवाल सरकार ने अपने लिए आलीशान बंगले बनवा लिए। वर्मा ने इसे गरीबों के साथ सबसे बड़ा धोखा करार दिया।
वर्मा ने कहा कि पिछले एक साल में आम आदमी पार्टी और एमसीडी ने मिलकर सिल्वर ओक पार्क, रमेश नगर और करोल बाग जैसे इलाकों में सैकड़ों झुग्गियां उजाड़ दीं। गरीब परिवारों ने अपनी समस्याएं रखीं, लेकिन सरकार ने उनकी कोई सुध नहीं ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री आवास योजना का उदाहरण देते हुए वर्मा ने कहा कि इस योजना के तहत देशभर में करोड़ों गरीब परिवारों को घर मिले हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री ने अशोक विहार में 1,675 मकानों का आवंटन कर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। लेकिन केजरीवाल सरकार 12 साल में भी गरीबों को उनका अधिकार देने में असफल रही।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान झुग्गीवासियों ने अपनी परेशानियां साझा कीं। एक पीड़ित ने बताया कि 2013 में उसने घर के लिए बड़ी रकम जमा की, लेकिन आज तक न तो घर मिला और न ही कोई भरोसेमंद आश्वासन। उन्होंने कहा, “केजरीवाल ने घर देने के नाम पर पैसे लिए, लेकिन अब हमारे पास न घर है, न इंसाफ।”
प्रवेश वर्मा ने मांग की कि केजरीवाल सरकार तुरंत तैयार मकानों का आवंटन करे और झुग्गीवासियों के साथ हुए अन्याय का मुआवजा दे। उन्होंने कहा, “जब केजरीवाल अपने लिए शीशमहल बना सकते हैं, तो गरीबों को उनका हक देने में क्या दिक्कत है? दिल्ली के गरीब अब न्याय मांग रहे हैं।”
प्रवेश वर्मा ने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि भाजपा गरीबों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी और इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएगी। उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार को गरीबों के हितों पर ध्यान देना चाहिए और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करना चाहिए।