
नव संवत्सर विक्रम संवत 2082 के शुभ अवसर पर श्रेष्ठ विहार स्थित श्री शिव मंदिर में भव्य संगीतमय सुंदरकांड और भजन संध्या का आयोजन हुआ। इस आयोजन में प्रसिद्ध सुंदरकांड विशेषज्ञ पं. रवि प्रकाश शर्मा ने भजनों के माध्यम से सनातन संस्कृति और संस्कारों की महिमा का बखान किया, जिससे उपस्थित भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा और उमंग का संचार हुआ।
कार्यक्रम में भारत सरकार के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देश में धार्मिक पर्यटन के बढ़ते प्रभाव को रेखांकित किया। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कुम्भ स्नान को हिंदुओं की श्रद्धा और एकता का प्रतीक बताते हुए सभी से हिंदू नव वर्ष को आत्मीयता से मनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूज्य स्वामी श्याम गिरी महाराज ने संस्कृति जागरण का संकल्प दिलाया।
आयोजन का नेतृत्व आदिशंकराचार्य जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया, जिन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों से ट्रस्ट विभिन्न स्थानों पर सनातन नव वर्ष पर कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। श्रेष्ठ विहार सहकारी समिति के अध्यक्ष रोहित रस्तोगी ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में विधायक संजय गोयल, पार्षदा मोनिका पंत, विहिप सह मंत्री अशोक गुप्ता, राजेंद्र मोहन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और समाज को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। श्री वार्ष्णेय कल्याणकारी सभा और लायंस क्लब डायमंड के सदस्यों ने आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई, जबकि वासुदेव बंसल, महेश हिंगोरानी, दीपक अग्रवाल, विनोद सिंघल, प्रवीन पाठक, प्रदीप गर्ग, आर.के. शर्मा, सुबोध, प्रभात, प्यारे कृष्ण, अनिल गुप्ता समेत अन्य ने आयोजन की सफलता में अहम योगदान दिया।