
सतीश उपाध्याय ने आज दिनांक 15 जनवरी को मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी के रूप में आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना नामांकन पत्र साकेत एसडीएम कार्यालय में दाखिल किया। इस अवसर सुश्री बांसुरी स्वराज सांसद नई दिल्ली विधानसभा, वीरेंद्र सचदेवा दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, विजेंदर सिंह प्रसिद्ध मुक्केबाज के साथ कई प्रतिष्ठित लोगों ने समर्थन रैली में भाग लिया और अपनी शुभकामनाएं दी l
इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, शुभचिंतक और समर्थक उनके चुनाव कार्यालय, ग्रीन पार्क, मेन मार्केट पहुंचे और उनको हृदय से जीत के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उनके ग्रीन पार्क चुनाव कार्यालय से डीएम ऑफिस तक एक समर्थन रैली निकाली गई l इस समर्थन यात्रा में हजारों कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। यह यात्रा ग्रीन पार्क से होते हुए यूसुफ सराय, गौतम नगर, हौज़ खास मार्केट, लक्ष्मण पब्लिक स्कूल, मालवीय नगर मेन मार्केट, और हौज़ रानी होते हुए डीएम ऑफिस पर समाप्त हुई।
सतीश उपाध्याय ने आत्मविश्वास से कहा, “हम मालवीय नगर की चुनौतियों को हल करने के लिए एक नई दृष्टि और नवाचारपूर्ण दृष्टिकोण लेकर आएंगे।” उन्होंने निवासियों को आश्वस्त किया कि सड़कों, जल निकासी, सीवरेज प्रणाली और स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण सुधार किए जाएंगे।
इसके अलावा, पार्कों, बच्चों के खेल क्षेत्रों, ओपन जिम और हैप्पीनेस एरिया के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। माननीय प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ और ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाते हुए, श्री उपाध्याय ने उन्नत तकनीक का उपयोग करने की योजनाओं पर जोर दिया। इन पहलों का उद्देश्य नागरिकों को प्रशासन के साथ सीधे जुड़ने में सक्षम बनाना है, ताकि उनकी समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
इस अवसर पर उपाध्याय ने वहां आए सभी समर्थको को हृदय से धन्यवाद दिया और कहा आप सब के सहयोग से मालवीय नगर का विकास सुनिश्चित होगा और दिल्ली में सुनिश्चित रूप से कमल खिलेगा ।”