
दिल्ली के सदर बाजार थाने की पुलिस ने 13 साल से सक्रिय एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर काशिफ उर्फ घोड़ा को गिरफ्तार कर चोरी की एक्टिवा स्कूटी बरामद की है। काशिफ ने 10 मई की रात फिल्मिस्तान सिनेमा के बाहर से स्कूटी चोरी की थी।
पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी की पहचान की और इलाके में सघन तलाश की। 19 मई को सदर बाजार के एलआर सेंटर पर वाहन जांच के दौरान काशिफ को उसी चोरी की एक्टिवा स्कूटी चलाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह ड्रग्स की लत के कारण अपराध करता था और मास्टर की का इस्तेमाल कर यह स्कूटी चुराई थी।
काशिफ के खिलाफ पहले भी कई थानों में चोरी और तंग करने के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने स्कूटी के साथ मास्टर की भी बरामद की है।
मामला ई-एफआईआर नंबर 013067/25 के तहत दर्ज कर आगे की जांच जारी है।