
सदर बाजार में फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा और अध्यक्ष राकेश यादव की अगुवाई में लोहड़ी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में फेडरेशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा, अध्यक्ष राकेश यादव, महासचिव कमल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल, गोपाल ग्रोवर, अभय सभरवाल, और कुलदीप सिंह ने व्यापारियों के साथ लोहड़ी जलाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। साथ ही, सबके स्वस्थ जीवन और देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

परमजीत सिंह पम्मा और राकेश यादव ने कहा कि लोहड़ी साल का पहला त्योहार है, जिसे सभी बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। यह त्योहार फसल की कटाई की खुशी में मनाया जाता है और व्यापार जगत के लिए भी इसे बेहद शुभ माना जाता है।