
दिल्ली पुलिस की साउथ कैंपस टीम ने एक शातिर चोर करण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जो पहले से ही 12 चोरी और सेंधमारी के मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने चोरी के ₹2 लाख नकद, सोने-चांदी के गहने और एक कलाई घड़ी बरामद की है। साथ ही, चोरी का माल खरीदने वाले एक ज्वेलर मनीष कुमार सिन्हा को भी पकड़ा गया है।
24 मार्च को आनंद निकेतन निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से ₹3.75 लाख नकद और कीमती गहने चोरी हो गए हैं। जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे एक संदिग्ध की पहचान हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 27 मार्च को करण सिंह को खानपुर से गिरफ्तार कर लिया, जिससे चोरी का माल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने दो चूड़ियां पास की ज्वेलरी शॉप पर बेच दी थीं। इसके बाद पुलिस ने छापा मारकर ज्वेलर मनीष कुमार सिन्हा को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसने चोरी का सामान खरीदने की बात कबूल की।
करण सिंह ने भागते समय कुछ नकदी और गहने गंवाने का दावा किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।