
दिल्ली के सागरपुर थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर अक्षय उर्फ नेवला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई, जो सागरपुर थाने में दर्ज एफआईआर के तहत चोरी हुई थी।
सड़क अपराधों पर लगाम लगाने के लिए इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इसी दौरान गांधी मार्केट के पास नाले रोड पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को बाइक के साथ खड़े देखा। पूछताछ में वह वाहन के मालिकाना हक से जुड़ा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जांच करने पर बाइक चोरी की निकली और आरोपी की पहचान 25 वर्षीय अक्षय उर्फ नेवला के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में उसने सागरपुर थाने में दर्ज अन्य चोरी के मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपी पहले भी चोरी के तीन मामलों में शामिल रह चुका है और नशे की लत के चलते वारदातों को अंजाम देता था। फिलहाल उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।