
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 2018 में मजदूरी के पैसे मांगने पर अपने ही कर्मचारी की हत्या कर फरार हुआ ठेकेदार आखिरकार पकड़ा गया। अपराध शाखा की साइबर सेल ने सात साल से फरार चल रहे आरोपी लक्ष्मण प्रसाद को बिहार के गया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को 2019 में अदालत ने घोषित अपराधी ( ) करार दिया था।
जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण प्रसाद पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में प्लास्टर ऑफ पेरिस (POP) का ठेकेदार था और राम प्रवेश नामक मजदूर उसके अधीन काम करता था। मजदूरी के बकाए पैसों को लेकर दोनों के बीच कई बार बहस हुई थी। पैसे की मांग पर लक्ष्मण ने अपने भतीजे मुरारी के साथ मिलकर राम प्रवेश को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था। अस्पताल में राम प्रवेश ने मरने से पहले अपने बयान में दोनों के नाम लिए थे।
हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया और लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा। मार्च 2025 में साइबर सेल की टीम ने आरोपी की गतिविधियों को ट्रैक कर उसकी लोकेशन गया, बिहार में पाई। पुलिस टीम ने कई जगह जाल बिछाकर उसे दबोच लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।