
दिल्ली के शाहदरा जिले की पुलिस ने एक लंबे समय से सक्रिय स्नैचर नूर अहमद उर्फ बीड़ी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी 22 अप्रैल को शाहदरा बस स्टैंड पर एक महिला का मोबाइल फोन झपटने के मामले में की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर उसे 7 जून को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी सीलमपुर का रहने वाला है और पहले से ही 12 से ज्यादा झपटमारी और चोरी के मामलों में शामिल रहा है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह नशे का आदी है और अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए झपटमारी करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की है।
इस गिरफ्तारी से शाहदरा और फर्श बाजार थानों में दर्ज 10 मामलों का खुलासा हुआ है। आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में है और पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।