
नई दिल्ली। दिल्ली के आनंद विहार इलाके में तड़के मोबाइल फोन छीनने वाले दो स्नैचरों को पूर्वी जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 10 मई की सुबह करीब 4:20 बजे की है, जब एक युवक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास खड़ा होकर अपना मोबाइल देख रहा था। तभी दो बाइक सवारों ने पीछे से आकर उसका मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस को दी गई शिकायत के बाद पीएस पिया थाने की टीम ने फौरन जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से बाइक नंबर ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंच बनाई। बाइक पहले शाहरुख नामक युवक के पास थी, जिसने बताया कि उसका छोटा भाई सैफ अली खान बाइक लेकर गया था। पूछताछ में सैफ और उसके साथी समीर खान को वारदात का जिम्मेदार पाया गया और दोनों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार सैफ अली खान टैक्सी ड्राइवर है और नशे का आदी है, जबकि समीर खान बेरोजगार है और उसे भी नशे की लत है। पुलिस ने आरोपियों के पास से छीना गया मोबाइल फोन और स्प्लेंडर प्लस बाइक बरामद कर ली है। मामले की जांच जारी है।