नई दिल्ली, 4 सितम्बर (नवोदय टाइम्स): शाहदरा जिला एसटीएफ ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है। जो कोर्ट में चोरी के एक मामले की सुनवाई के लिए चोरी की ही स्कूटी से कोर्ट पहुंचा गया था। पकड़ा गया आरोपी अमित शर्मा उर्फ भोला है। पुलिस ने इसकी निशानदेही पर चोरी के पांच दोपहिया वाहन बरामद किए हैं।शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एसटीएफ टीम को आरोपी के बारे में सूचना मिली कि अमित नामक एक चोर कडक़डड़ूमा कोर्ट में अपने चोरी के एक मामले की सुनवाई में शामिल होने के लिए चोरी की एक स्कूटी से आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस टीम कोर्ट के बाहर सादे कपड़ों में तैनात हो गई। सुबह के समय आरोपी ने अमित ने अपनी स्कूटी कडक़डड़ूमा कोर्ट के बाहर खड़ा किया था। पुलिस स्कूटी के पास ही आरोपी के आने का इंतजार करने लगी। शाम को एक व्यक्ति स्कूटी के पास आया और स्टार्ट करने के दौरान पुलिस ने इसे दबोच लिया। पूछताछ में इसकी पहचान अमित शर्मा उर्फ वेद प्रकाश शर्मा के रूप में हुई। स्कूटी भजनपुरा इलाके से चोरी पाई गई। बाद में उसकी निशानदेही पर चोरी के चार अन्य वाहन बरामद कर लिए गए। इसने अपने एक सहयोगी विशाल गुप्ता के बारे में बताया कि उसके साथ मिलकर ही यह वारदात को अंजाम देता था। पुलिस विशाल की तलाश कर रही है। आरोपी हत्या, लूट और वाहनचोरी के कुल 11 आपराधिक मामलों में संलिप्त है।
हाउसफुल 5 में हुई चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया की एंट्री
मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फ्रैंचाइज़, हाउसफुल, जिसमे चित्रांगदा सिंह और डिनो मोरिया की एंट्री हुई है जिसने फिल्म को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है। अपने…