
दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने 10 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट के मामले में फरार चल रहे आरोपी राहुल को रोहिणी के डी-मॉल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल 21 मई को साउथ रोहिणी इलाके में हुई लूट की वारदात में शामिल था, जिसमें एक सीए फर्म के कर्मचारी से हथियारबंद बदमाशों ने कैश से भरा बैग लूट लिया था।
पुलिस जांच में सामने आया कि वारदात में दो बाइकों पर सवार कुल सात आरोपी शामिल थे। राहुल ने लूट के दौरान बाइक चलाई थी, जबकि उसके साथी जतिन तिवारी ने बैग छीना था। इससे पहले इस केस में छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी, लेकिन राहुल लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था।
20 जून को क्राइम ब्रांच की टीम को राहुल के डी-मॉल, सेक्टर-3 रोहिणी में होने की सूचना मिली, जहां टीम ने जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया। पहले तो आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन सिपाही मनोज ने दौड़कर उसे धर दबोचा।
पूछताछ में राहुल ने बताया कि उसे इस कैश की जानकारी योगेंद्र नाम के व्यक्ति से मिली थी, जो पहले उसी सीए फर्म में काम करता था। फिलहाल पुलिस उससे जुड़ी और जानकारी जुटा रही है।