
दिल्ली पुलिस की नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट AATS की PO टीम ने 15 साल से फरार चल रहे घोषित अपराधी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी विशाल उर्फ विक्की को 2010 में तिस हजारी कोर्ट ने घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) घोषित किया था। वह रूप नगर थाने में दर्ज स्नैचिंग के एक मामले में वांछित था और पिछले 15 सालों से अलग-अलग जगहों पर छिपकर पुलिस से बच रहा था।
ACP ऑपरेशंस अनिल कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की देखरेख में एक टीम बनाई गई, जिसमें हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश डागर, हेड कांस्टेबल पुनीत मलिक और कांस्टेबल राहुल शामिल थे। टीम ने आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गुप्त सूत्रों की मदद ली। 11 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली कि विशाल कड़कड़डूमा स्थित BSES ऑफिस के पास मिलने वाला है। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वहां जाल बिछाया और दोपहर के समय उसे धर-दबोचा।
विशाल उर्फ विक्की पर स्नैचिंग, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत कुल 18 आपराधिक मामले दर्ज थे। उसने दिल्ली के कई इलाकों जैसे गाजीपुर, मधु विहार, शाहदरा, ज्योति नगर, वेलकम, दरियागंज, पटेल नगर, कश्मीरी गेट और सराय रोहिल्ला में अपराध किए थे। इतने लंबे समय तक पुलिस को चकमा देने के बाद आखिरकार उसकी फरारी समाप्त हुई।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को थाना तिमारपुर में BNSS की धारा 35.1 (D) के तहत दर्ज कर अदालत में पेश किया गया। इस सफलता पर डीसीपी नॉर्थ राजा बंथिया ने पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।