
दिल्ली पुलिस की केंद्रीय जिले की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने खुफिया सूचना के आधार पर 2022 के हत्या के प्रयास मामले में वांछित अपराधी प्रियांजल राघव उर्फ मोंटी उर्फ नोंटी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने आनंद पर्वत स्थित घर आने वाला है। टीम ने तत्काल घेराबंदी की और रणनीति के तहत उसे मौके से दबोच लिया।
22 वर्षीय आरोपी के खिलाफ पहले से अनंद पर्वत, पहाड़गंज और सराय रोहिल्ला थानों में हत्या की कोशिश, अवैध हथियार रखने और मारपीट के पांच से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने उसे BNSS की धारा 35(c) के तहत गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी निधान वल्सन ने बताया कि गंभीर मामलों में फरार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेगा।